पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में चलाये जा रहे आंपरेशऩ अंकुश अभियान के तहत वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम में थाना धम्मौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 337 / 19 धारा 307, 341, 504 आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त विजय कुमार उर्फ बल्लू पुत्र जगराम निवासी गौहानी थाना धम्मौर जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया । घटना में प्रयुक्त एक अदद कुल्हाडी बरामद की गयी ।
थान कुडवार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 573/19 धारा 376डी/342/328/506 भा0द0वि0 व 3(2)v एससी/एसटी एक्ट से सम्बंधित 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता 1- रामसागर मिश्र पुत्र रामकेवल 2- चन्द्रभूषण पाण्डेय पुत्र देव नरायण पाण्डेय 3- उषा देवी पत्नी रामसागर मिश्र निवासीगण माधवपुर तीर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- बल्दीराय से 02, थान कादीपुर से 02, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना हलियापुर से 01, थाना कोतवाली देहात से 09, थाना चांदा से 02, थाना दोस्पुर से 03, कुल 21 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
यातायात
आज दिनांक 25.12.2019 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 30 वाहनो का ई-चालान व 3000 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।