पत्रकार हितों की रक्षा के लिए  एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन लड़ेगी आर पार की लड़ाई - डॉ०सुर्यनाथ अवस्थी खुनखुन*                         

लखनऊ उत्तर प्रदेश में बढ़ रही पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं मीडिया संगठनों के सामने चुनौती बन कर खड़ी हैं इस समस्या से निपटने के लिए सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आना होगा।  एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएइण्डियनशन अब आर - पार की लड़ाई का मन बना चुकी है। यह बात इण्डियन ऐक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ०सुरनाथ अवस्थी खुनखुन ने एसोसिएशन के जिला प्रभारी विपिन मोहन बाजपेई के कृष्णानगर स्थित  आवास पर सोमवार देर शाम आयोजित बैठक में कही । उन्होंने कहा कि  गत 2 दिन पूर्व जनपद हरदोई के  अरवल थानाक्षेत्र के ग्राम धनियामऊ निवासी पत्रकार निखिल दीक्षित के पिता विवेक दीक्षित की जमीनी विवाद के चलते हत्या कर दी गई । हालांकि  मुक द् मा दर्ज हुआ आरोपी भी गिरफ्तार हुए लेकिन अभी भी पत्रकारों मे रोष व्याप्त है । हरदोई के ही वरिष्ठ पत्रकार पूरण कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता का मकान संबंधी प्रकरण स्थानीय आला अधिकारियों के संज्ञान में  कई बार  लाया जा चुका है लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही न होने से वहां के पत्रकारिता जगत में रोष ब्याप्त है। डॉ ०खुनखुन ने कहा शीघ्र ही कि उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को  अपने -अपने जिले के उत्पीड़न के शिकार पत्रकारों की प्रकरण सहित सूची प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया जाएगा ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके इण्डियन ऐक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन पत्रकार हितों की रक्षा के लिए ही किया गया है पत्रकारों का उत्पीड़न हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा इसके लिए इअजा हर स्तर पर संघर्ष को तैयार हैं। बैठक में  जिला प्रभारी विपिन मोहन बाजपेई, जिला सचिव राजकुमार, संगठन मंत्री अजय सिंह , संयुक्त मंत्री संदीप गुप्ता,पंकज कश्यप, पूनम पांडे आदि एसोसिएशन के पदाधिकारी वह सदस्य मौजूद रहे।                       


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image