दिनांक 1-12-2019 को ग्राम पड़रा परशुरामपुर निवासी महेंद्र s/o महगू और इनकी पत्नी रीता के बीच विवाद हुआ , इस सूचना पर UP112 के द्वारा मौके पर पहुंच कर समझाया गया तथा शांति कराया गया ,महेंद्र शराब का आदी था और मिर्गी की बीमारी ग्रस्त भी था । आज महेंद्र के पिता द्वारा थाना पर आकर तहरीर देकर बताया गया कि आज2-12-2019 फिर इनकी पत्नी समान लेकर आने मायके चली गई और पत्नी की प्रताड़ना के कारण और मिर्गी की बीमारी के कारण तुरंत सूचना पर सीएचसी के जाया गया जहां इलाज के दौरान महेंद्र की मृत्यु हो गई । विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर