मतदाता पंजीकरण का शुभारम्भ 16 दिसम्बर से

जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के दिशा निर्देश पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 1.1.2020 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-आलेख्य प्रकाशन हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आज बैठक सम्पन्न हुई। 
     बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार 16 दिसम्बर को निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन किया जायेगा। इसी के साथ ही 15 जनवरी तक ही आपत्तियों को प्राप्त किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये जाने के साथ ही युवा मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक दर्ज कराये जाने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। 
     उन्होंने बताया कि कालेजों में मतदाता पंजीकरण हेतु एक समन्वयक सहित हेल्पडेस्क की व्यवस्था की जायेगी, ताकि अर्हता प्राप्त सभी छात्रों का बिना कठिनाई के पंजीकरण हो सके। अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) ने बताया कि आलेख्य प्रकाशन की तिथि 16 दिसम्बर को जिला/तहसील/ब्लाक मुख्यालयों पर मतदाता रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ किया जायेगा। कार्यक्रम के वृहद प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया जाये। 
     बैठक में एसडीएम बल्दीराय, एसडीएम लम्भुआ, एसडीएम  जयसिंहपुर, एसडीएम कादीपुर, तहसीलदारगण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 राजेश कुमार सहित मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। 
--------------------------------------------------------
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2020 हेतु मतदान केन्द्रों/मतदान स्थलों से सम्बन्धित बैठक आयोजित।


     सुलतानपुर 12 दिसम्बर/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के दिशा निर्देश पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) हर्ष देव पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आज राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 के निर्देशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2020 हेतु मतदान केन्द्रों/मतदान स्थलों का Pre Rationalization किये जाने तथा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण का कार्य कराये जाने हेतु नियुक्त होने वाले बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजर के डाटाबेस हेतु विभागों/कार्यालयों से कार्मिकों की सूची प्राप्त करने सम्बन्धी बैठक आयोजित की गयी। 
      अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) ने बैठक में उपस्थित समस्त उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी आदि को निर्देशित किया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में मतदाता का नाम घटाना एवं बढ़ाना सही ढंग से किये जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता किसी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजर अच्छे तैनात किये जाये, ताकि सही मतदाता सूची तैयार हो। उन्होंने सभी का डाटाबेस तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) ने कहा कि आयोग के निर्देश हैं कि जिस बूथ पर 800 से अधिक मतदाता हैं उनकी शिफ्टिंग दूसरे बूथ पर की जाये। यदि 800 से कम-कम मतदाता है, तो दोनों को एक जगह किये जायेंगे। जो  भी मतदाताओं की शिफ्टिंग की जायेगी, वह वार्डवार दूसरे मतदान केन्द्रों/स्थलों पर की जायेगी।  
     बैठक में एसडीएम बल्दीराय एसडीएम  जयसिंहपुर, एसडीएम कादीपुर, तहसीलदारगण, खण्ड विकास अधिकारी/एडीओ पंचायत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 राजेश कुमार सहित मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। 


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image