मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर...!
*************** कूरेभार थाने मे शांति कमेटी बैठक में एसडीएम ने 06 दिसम्बर व क्षेत्र में पराली न जलाने को लेकर सम्भ्रांत लोगो व ग्रामी मातहतों को दिया अवश्यक निर्देश...*
06 दिसम्बर बाबरी विध्वंस को लेकर कूरेभार थाने पर शांति कमेटी की बैठक आहूत की गयी। जिसमे बल्दीराय एसडीएम व तहसीलदार तथा कूरेभार थानाध्यक्ष ने बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो से अपील किया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में पराली न जलाने को लेकर क्षेत्र वासियो को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया।
कूरेभार थाने पर बल्दीराय एसडीएम प्रिया सिंह जनपद में 06 दिसम्बर बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर किसी भी प्रकार से क्षेत्रो में जश्न व जुलूस नही निकलना चाहिए। जिले में धारा 144 के तहत कही भी भीड़ नही इकट्ठा होगी। क्षेत्र में चौकसी को लेकर राजस्व कर्मी 06 दिसम्बर को अपने अपने क्षेत्रो में भ्रमण करते हुयी अधिकारियो के सम्पर्क में बने रहने की बात कही साथ ही गांवो में पराली किसी भी कीमत पर न जलाई जाये अन्यथा दण्ड के भागीदार लोग स्वयं होंगें। जिस भी क्षेत्र में पराली जलेगी उसे सेटेलाईट के जरिये निगरानी की जा रही है। इस लिए कोई बच नही पायेगा। ग्रामीण क्षेत्रो के किसानो व क्षेत्र वासियो को पराली जलाने से मना करे ताकी प्रदूषण न फैलने पाये। इस प्रकरण को लेकर उच्च न्ययालय के निर्देशन में उनके आदेशो का अनुपालन करना सभी का प्रथम कर्तव्य है। वही बल्दीराय तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल ने बताया कि पराली जलाने से पर्यावरण को नुकसान के साथ ही कृषि योग्य भूमि की उरवर्क क्षमता नष्ट हो जाती है जिससे किसानो की फलसो की पैदावार में कमी आ जाती है। इस लिए किसी भी दशा या परिस्थिति में पराली नही जलाना चाहिए। यही नही तहसीलदार श्रीमती जायसवाल ने ग्रामीण क्षेत्रो में फसल काटने मशीनों की सूचि माँगी है जिससे उन मशीन संचालको पर भी कार्यवाही हो सके जो पराली जलाने केे मामले पर रोक लगाई जा सके और ग्रामीणों को पराली जलाने से रोकने के लिए गाँवो में मुनादि कराकर जानकारी देने की बात लेखपालो से कही है। वही कूरेभार थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ल ने कहा कि अयोध्या फैसले के बाद यह पहली बरसी है जिसके तहत कानून का उंलघन व सौहार्द बिगाड़ने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। किसी भी दशा में कोई आरोपी बक्सा नही जाएंगा। क्षेत्र में पराली जलाने पर जुर्माने के साथ ही वैधनिक कार्यवाही भी की जायेगी। बैठक में रण विजय सिंह, प्रधान मो असलम, छोटेलाल कसौधन,, राम बदल पाण्डेय, देवेन्द्र कुमार, विमल कुमार श्रीवास्तव, प्रशांत शुक्ल, चन्द्रभान, धनपतगंज चौकी प्रभारी विष्णु कान्त, एसआई मयंक मृदुल पाण्डेय सहित दर्जनों पुलिस कर्मी व राजस्व कर्मी मौजूद रहे..