*बल्दीराय तहसील के पारा चौराहे पर की मातहतों के साथ बैठक*
बल्दीराय/सुल्तानपुर
उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ने आज पारा चौराहे पर किसानों को एकत्र करके जागरूक किया कि पराली जलाने पर होगी कड़ी कार्यवाही उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ने कहा है कि पराली जलने की सूचना सेटेलाइट से प्रत्येक दिन प्राप्त हो जाती है ,अतः जिले में कहीं भी पराली जलाने की सूचना मिलने पर FIR की कार्रवाई की जाएगी। सभी गांव में लेखपाल, चौकीदार एवं पुलिस के सिपाही के द्वारा निगरानी की जा रही है।उन्होंने जनता का आवाहन किया है कि जिले में कहीं भी ऐसी कोई बात सामने आती है तो प्रशासन और संबंधित एसडीएम को सूचित करें ।सूचना देने वालों को जिला प्रसाशन द्वारा सम्मानित/पुरस्कृत किया जाएगा एवं तत्काल FIR की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए पाराली न जलाएं क्योंकि पराली जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है जिससे जनमानस को सांस लेने में कठिनाइयां होती हैं और नाना प्रकार की बीमारियां फैलती हैं
इस मौके पर नायब तहसीलदार अमर नाथ पाल, प्रधान महेश जायसवाल,राजस्व निरीक्षक राधेश्याम सिंह,लेखपाल राधेश्याम कनौजिया,लड्डन नेता,राजधर शुक्ला,कुन्नू, सहित कई लोग मौजूद रहे।