कच्ची एवं नकली शराब की धरपकड़ हेतु जिलाधिकारी सी इंदुमती ने आबकारी टीम के साथ रात 9:00 बजे से 11:00 बजे तक नगर की शराब एवं बियर की दुकानों सहित ढाबों में आकस्मिक छापेमारी की l छापेमारी के दौरान उन्होंने जिला पंचायत गेट के सामने स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान तथा मेहमान होटल के पास स्थित बियर की दुकान पर जाकर छापा मारा इसी के बाद जिलाधिकारी अमहट के पास शेरे पंजाब ढाबा मुस्कान ढाबा एवं महफिल रेस्टोरेंट कैफे में छापा मारा l महफिल रेस्टोरेंट कैफे में हुक्का बार मिला जहां पर पांच युवा हुक्का पीते पकड़े गए l हुक्का बार को सील कर दिया गया तथा आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए l छापेमारी के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाकान्त त्रिपाठी उप जिलाधिकारी सदर राम जी लाल क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला सहित आबकारी टीम के अधिकारी सुरेश चन्द्र मिश्र आदि उपस्थित रहे l
कच्ची एवं नकली शराब बनाने और बेचने वालों खिलाफ चला अभियान जिलाधिकारी सी इंदुमती ने खुद संभाली कमान