जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं
प्रस्तुत किया प्राथमिकता वाले कार्यों का ब्यौरा
सुलतानपुर 31 दिसम्बर/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 2020 में जनपद के अन्तर्गत कराये जाने वाले प्राथमिकता के कार्यों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया।
वर्ष 2020 हेतु जनपद सुलतानपुर में विभिन्न योजनाओं की रूप रेखा
1. Mission Thousand के अन्तर्गत 1000 नर्सरी की स्थापना, 1000 मत्स्य पालन का पट्टा करना, 1000 तालाबों का जीर्णोद्धार कराकर उसके चारों ओर वृक्षारोपण किया जाना, 1000 कम्पोस्ट खाद के गड्ढों एवं 1000 शोक पिट तैयार कराना।
2. गोमती नदी के तटीय क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त करना तथा पर्यावरण की दृष्टि से तटीय क्षेत्रों का जीर्णोद्धार कर विकसित करना।
3. महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को सीडबाल एवं मूंज प्रोजेक्ट के अन्तर्गत अधिक से अधिक उत्पादन कर बाजारीकरण के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर कर उन्हें सशक्त बनाना।
4. कायाकल्प योजनान्तर्गत बेसिक विद्यालयों को सुसज्जित करते हुए बेसिक शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार लाना।
5. तहसील बल्दीराय के ग्राम तिरहुत को जल गाँव के रूप में विकसित करना।
6. आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक संख्या में जारी कर उसे शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुँचाना, जिससे उन्हें
शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिल सके।
7. एग्रीकल्चरल डाइवर्सिटिफिकेशन के माध्यम से कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण पर बल दिया जाना।
8. कम्पोस्ट खाद का अधिक प्रयोग किए जाने हेतु कृषकों को प्रेरित करना।
9. एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत मूंज से निर्मित उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए 30 इकाइयों के
माध्यम से बाध, टोकरियों, मेजकुर्सियों, बैग/झोला एवं रैक आलमारी का निर्माण कराकर बाजारीकरण करते
हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
10. One District One Destination के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर को रामायण सर्किट में शामिल करते हुए पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाएगा।
11. महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
12. गोवंश क्लब गठित करते हुए जनपद में स्थित गोशालाओं को सृदृढ़ कर उनमें संरक्षित गोवंशों से उत्पन्न होने वाले गोबर, गोमूत्र सेकम्पोस्ट खाद तैयार कर एवं उनके दूध की बिक्री कर गोशाला में कार्यरत कार्मिकों के आर्थिक स्तर में सुधार लाना।
13. ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में नालियों का निर्माण कराते हुए उसे ड्रेनेज सिस्टम से जोड़कर पानी को मुख्य नाला में प्रवाहित कराते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जल भराव की समस्या को दूर करते हुए नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाना।
14.स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को योग्यता के अनुरूप सशक्त बनाते हुए स्वरोजगार उपलब्ध कराते हुए लाभान्वित किया जाना।
------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।