जिलाधिकारी सी इंदुमती ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील किया और बताया कि जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्र में माह नवंबर से ही धारा 144 लागू है, ऐसे में शांति व्यवस्था बनाये रखें।
1. जनपद वासियों से अपील है कि किसी प्रकार के धरना-प्रदर्शन रोड शो, मार्च, बिना जिला प्रशासन की अनुमति के ना करे।
2.सभी लोगों से ये अपील की जाती है कि सोशल मीडिया, या अन्य प्रकार से कोई भी अफ़वाह न फैलाये।
3.सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संगठन से ये अपील की जाती है कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
4.सभी शैक्षणिक संस्थानों से ये अपील की जाती है कि अपने परिसर में छात्र-छात्राओं से शांति व्यवस्था बनाये रखें।
जिलाधिकारी सी इंदुमती ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील किया