जिलाधिकारी ने बाक्सिंग चैम्पियन को स्पाॅन्सरशिप के तहत दिलायी 22 हजार की प्रोत्साहन राशि
सुलतानपुर 05 दिसम्बर/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जनपद के अमृतांशु चैरसिया का चयन वाको इण्डिया के ओर से आयोजित इंटरनेशनल किक बाक्सिंग चैम्पियन शिप, जो कि दिल्ली के ताल कटोरा इन्डोर स्टेडियम में 09 से 13 फरवरी के मध्य होना प्रस्तावित है, को जनपद की ओर से हार्दिक बधाई दी तथा स्पाॅन्सर शैलेन्द्र प्रताप सिंह के माध्यम से 22 हजार की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी,भी मौजूद रहे।