जुमे की नमाज़ को दृष्टिगत रखते हुए डीएम, एसपी ने किया रूटमार्च*
-------------------------------------------------
डीएम, एसपी ने जनपदवासियों से अमन चैन के साथ रहने की अपील करते हुए सुरक्षा का दिया भरोसा*
---------------------------------------------------------
सुल्तानपुर l सम्पूर्ण जनपद में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। नमाज़ के दौरान नमाज़ स्थलों एवं अन्य प्रमुख बाज़ारों, स्थानों आदि भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जिलाधिकारी सी इंदुमती, पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार, एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडे, , एएसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन समस्त एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी आदि द्वारा मयफोर्स के रूटमार्च कर लोगों से शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने की अपील की।
जिलाधिकारी,
एसपी ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र के
तिकोनिया पार्क चौराहा, डाकखाना चौराहा, चौक, घंटाघर, जीएन रोड, डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, बांध मंडी, जमाल गेट, जामा इस्लामिया गेट, अनु चौराहा, राहुल चौराहा, ईदगाह आदि विभिन्न स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मौजूद पुलिस बल से विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। एसडीएम, सीओ, एसएचओ, तैनात मजिस्ट्रेट द्वारा भी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर नमाज़ स्थलों का जायजा लिया गया। डीएम, एसपी ने लोगो से अमन चैन के साथ रहने की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह से मुश्तैद है तथा सभी क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करेगा तो उसे चिन्हित कर कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
डीएम ने इस दौरान बताया कि सम्पूर्ण जनपद में वर्तमान में धारा 144 लागू है, इसके प्राविधानों का पूर्णतः पालन किया जाए। किसी तरह की अफवाह व अशांति फैलाने की कोशिश करने पर उसके विरुद्ध त्वरित कठोर कार्यवाही की जाएगी। संदिग्ध लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, उपद्रव की स्थिति पैदा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। यदि कोई व्यक्ति फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, यूट्यूब आदि पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट करेगा या आगे फॉरवर्ड करेगा तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।