प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के 13 जिला जजों का तबादला कर दिया है । इनमें एक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के अधिकारी हैं जिनको जिला जज के पद पर नियुक्ति दी गई है। महानिबंधक द्वारा जारी अधिसूचना के तहत मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण हरदोई के पीठासीन अधिकारी गौरव कुमार श्रीवास्तव को चंदौली का जिला जज, जबकि प्रमोद कुमार शर्मा को जिला जज चंदौली से जिला जज आजमगढ़ , सर्वेश कुमार को आजमगढ़ से सहारनपुर, राजीव शर्मा को सहारनपुर से बागपत, राम मनोहर नारायण मिश्र को बागपत से अलीगढ़ का जिला जज नियुक्त किया गया है।
जितेंद्र कुमार सिन्हा को पीठासीन अधिकारी कॉमर्सशियल टैक्स ट्रिब्यूनल बरेली से जिला जज मऊ के पद पर, मुकेश मिश्रा को जिला जज मऊ के पद से पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक अधिकरण गौतम बुद्ध नगर की पद पर, अब्दुल सादिक को पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जालौन से ओ एस डी अमेठी के पद पर, कुलदीप कुमार द्वितीय को ओ एस डी अमेठी से जिला जज सीतापुर के पद पर, डॉ अजय कृष्ण विशेष को जिला जज सीतापुर से स्पेशल ऑफिसर विजिलेंस हाईकोर्ट के पद पर और देवी शंकर प्रसाद श्रीवास्तव को स्पेशल ऑफिसर विजिलेंस के पद से जिला जज मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है।
इसी क्रम में राम अचल यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुरादाबाद को जिला जज बाराबंकी के पद पर नियुक्ति दी गई है जबकि बाराबंकी की जिला जज नीरजा सिंह को कमर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल लखनऊ में नियुक्त किया गया है।