जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जनपद में अचानक वर्षा के कारण बढ़ी सर्दी के दृष्टिगत समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायतों सहित अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया है कि वह जनपद में संचालित गोवंश आश्रय स्थलों का भ्रमण कर गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु अलाव जलवायें तथा ढकने की व्यवस्था एवं आवश्यकतानुसार दवांइयों आदि की व्यवस्था के सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने नियमित गोवंश आश्रय स्थलों का भ्रमण कर समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराते रहने के निर्देश दिया है, ताकि किसी भी गोवंश को किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचे