गोवध निवारण अधिनियम में फरार चल रहा अभियुक्त एनुल पुलिस की गिरिफ्त आया*

*गोवध निवारण अधिनियम में फरारअभियुक्त एनुल गिरफ्तार*
(सुल्तानपुर)गोवध निवारण अधिनियम में फरार चल रहा है शातिर अभियुक्त आज बंधुवा पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कुड़वार थाने में मुकदमा अपराध संख्या  462/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियमव व मु0अ0 सं0 479/19 धारा 295A IPC व 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम दर्ज है।अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
बताते चलें कि मनियारपुर निवासी एनुल पुत्र बेचू लंबे अरसे से गोवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहा था ।इसके पूर्व उसके कई साथी भी जेल की हवा खा चुके हैं।गिरफ्तारी के तमाम प्रयासों के बाद भी यह अपना ठिकाना बदल कर रहा था ।आज मुखबिर खास की सटीक सूचना पर चौकी प्रभारी आदित्य यादव ने अपनी टीम के साथ इसे गांव से ही धर दबोचा । बताते चलें कि गोवध निवारण अधिनियम पर कुड़वार पुलिस सख्त हो चली है। जानवरों के मांस का चोरी छुपे बिक्री अब यहां लगभग बंद हो चली है ।वरना मनियारपुर आये दिन गोकशों की हरकतों के कारण सुर्खियों में रहता था।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image