सुल्तानपुर- घर-घर जाकर एसडीएम बल्दीराय प्रिया सिंह ने लोगों की सुनी समस्याएं,अफसर गांव की ओर,योगी सरकार की सख्ती के बाद अब अफसर गांव की ओर रुख करने लगे हैं। योजनाओं की समीक्षा करने लगे हैं। पात्र और पात्रों की पहचान करने के लिए दल बल के साथ निकले हैं। कुछ ऐसा ही वाकया बल्दीराय में सोमवार को देखने को मिला। एसडीएम बल्दीराय प्रिया सिंह लेखपाल समेत अन्य कर्मचारियों के साथ तहसील क्षेत्र के सरैया ब्राहिमपुर गांव पहुंची। ग्रामीणों से वार्ता की , उनकी समस्याएं पूछी और योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। अरसे बाद अफसरों की चहल कदमी देख ग्रामीणों को फील गुड का एहसास हो रहा है। एसडीएम ने घर-घर जाकर राशन कार्ड, पेंशन ,आवास ,शौचालय व अन्य समस्याओं के बारे मे जानकारी ली,और उन्हें जल्द दूर करने की बात कही
बल्दीराय उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ने गांव भ्रमण कर जन सामान्य की स्थितियों और सरकार की योजनाओं का जायजा लिया