बाल श्रम अभियान के अन्तर्गत 14 बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया

    सहायक श्रमायुक्त नासिर खान व श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय संयुक्त प्रयास से  बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया


जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देशानुसार जनपद में 10 दिसम्बर से चलाये जा रहे बाल श्रम अभियान के अन्तर्गत अब तक विभिन्न प्रतिष्ठानों में 14 बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया, जिनको आर्थिक पुनर्वासन से आच्छादित किये जाने के साथ ही सम्बन्धित सेवा योजकों के विरूद्ध भी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में मुकदमा पंजीकृत कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है।  
      श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज केएनआईटी रोड स्थित होटल गोल्डन ब्यू में दो बाल श्रमिकों शिवम पुत्र रामलाल, निवासी ग्राम मुबाकरकपुर, मुसाफिरखाना, आयु लगभग 13 वर्ष एवं दीपक पुत्र जियालाल, निवासी मुबारकपुर, मुसाफिरखाना, आयु लगभग 14 वर्ष को होटल पर कार्य करते पाया गया। सेवा योजक आशुतोष मिश्र से दोनों बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराते हुए चिकित्सीय परीक्षण कराया। इससे पूर्व टीम द्वारा 12 बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया जा चुका है।
     संयुक्त टीम में  सहायक श्रमायुक्त नासिर खान व श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, अनुराग त्रिपाठी, प्रकाश चन्द्र, बाल संरक्षण समिति की अध्यक्षा सुमन खरे व पुलिस चोकी  इंचार्ज प्रवीन मिश्र सम्मिलित थे।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image