अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में करौँदीकला थाना क्षेत्र में हुई चोरी का हुआ खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज ने प्रेस ब्रीफिंग कर दी जानकारी जिसमे 42 मोबाइल 2 मोटर सायकिल बरामद व 2 अभियुक्त हुए गिरफ्तार गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में करौँदीकला थाना क्षेत्र में हुई चोरी का हुआ खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज ने प्रेस ब्रीफिंग कर दी जानकारी जिसमे 42 मोबाइल 2 मोटर सायकिल बरामद व 2अभियुक्त गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर हिमांशु कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रमीण व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना करौंदीकलां थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 213/19 धारा 457/380 भा0द0वि से सम्बन्धित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में थे कि मुखबिर खास सूचना मिली कि खालिक मंसूरी निवासी नूरखाँ कुआ जनपद जौनपुर व जितेन्द्र उर्फ बुलेट राजा निवासी आमगांव जनपद आजमगढ़ व इनके साथी चोरी की मोटर साइकिलो से चोरी का समान लेकर पिलकिछा से नरेन्द्रपुर पट्टी समान  बेचने के लिए जा रहे है  अगर शीघ्रता की जाए तो पकड़े जा सकते है । इस सूचना पर विश्वास करके हमराही फोर्स के साथ मय मुखबिर के दशगरपारा तिराहे के पास घेरा बन्दी कर पिलकिछा की तरफ से आ रहे 02 मोटरसाइकिलो को रोका गया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे 03 व्यक्ति फरार हो गये । दो व्यक्तियों को पकड लिया गया पकड़े गये व्यक्तियों  से नाम पता पूछने पर 1-अयाज अहमद उर्फ गुड्डू पुत्र गुलजार अहमद नि0 ग्राम धनियामऊ थाना बक्सा जिला जौनपुर 2- विशाल सोनी पुत्र सुनील कुमार सोनी नि0 ग्राम जमालपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर हाल पता दूबे गुरु का मकान हनुमत नगर सेउर थाना मड़ियाहू जिला जौनपुर बताया । जामा तलाशी लेने पर कुल 42 अदद मोबाइल की-पैड वाली एक काले मिलिट्री कलर के बैग में रखे हुये बरामद हुयीं । बरामद हुए समान के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि 28/29 अक्टूबर की रात्रि में हम लोगो ने करौरदीकलां बजार में मोबाइल की दुकान में खिडकी काटकर मोबाइल फोन, रुपये व लेपटाप चोरी किये थें । उसी  चोरी का ये समान है । काफी समान हम लोगो ने बेच दिया ।हम लोग आज समान बेचने जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया । मोटर साइकिल के काजजात मागने पर अभियुक्तो द्वारा बताया कि कागजात नही है व बताया गया कि बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल बिना नम्बर की दिनांक-21.11.2019 को सदरगंज थाना मडियाहु जनपद जौनपुर व मोटर साइकिल यूपी 44 एयू 6902 को दिनांक 25.11.2019 को गडई मोहल्ला थाना मडियाहू जनपद जौनपुर से चुरायी थी । भागे हुये अभि0गणों के नामपता पूछने पर बताया 1- खालिक मंसूरी पुत्र मो0 शहीद उर्फ हनुमान निवासी नूरखां कुआ ,भंडारी थाना कोतवाली जौनपुर 2- जितेन्द्र उर्फ बुलेट राजा  निवासी आमगांव आजमगढ़ 3-राजेश बिन्द पुत्र स्व0 सच्चन बिन्द निवासी ग्राम सरायहरखू, धनियामऊ थाना बक्सा जौनपुर का नाम बताया । गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेज जा रहा है । फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं
   
अपराधिक इसिहास-
1- मु0अ0सं0 213/19 धारा 457/380/411 भा0द0वि थाना करौंदीकला सुलतानपुर 
2- मु0अ0सं0 362/19 धारा 379 भा0द0वि थाना मड़ियाहू जनपद जौनपुर
3- मु0अ0सं0-366/19 धारा 379 IPC थाना मड़ियाहू जनपद जौनपुर
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता –
1-अयाज अहमद उर्फ गुड्डू पुत्र गुलजार अहमद नि0 ग्राम धनियामऊ थाना बक्सा जिला जौनपुर 
2- विशाल सोनी पुत्र सुनील कुमार सोनी नि0 ग्राम जमालपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर हाल पता दूबेगुरु का मकान हनुमत नगर सेउर थाना मड़ियाहू जिला जौनपुर
बरामदगी का विवरण-
1.42 अदद मोबाइल फोन  
2. एक अदद मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना बिना नम्बर की 
3- एक अदद मोटर साइकिल यूपी 44 एयू 6902  
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक शिव बालक थाना करौदीकलां जनपद सुल्तानपुर
2.उ0नि0 रविकान्त गुप्ता थाना करौंदीकलां जनपद सुलतानपुर
3. उ0नि0 श्री ऊदल सिंह चौहान थाना करौंदीकलां जनपद सुलतानपुर 
4.का0 घनश्याम गिरि थाना करौंदीकलां जनपद सुलतानपुर
5.का0 सोनू कुमार गुप्ता थाना करौंदीकलां जनपद सुलतानपुर
6.कां0 संजय वर्मा थाना करौंदीकलां जनपद सुलतानपुर
7.का0 मनोज कुमार थाना करौंदीकलां जनपद सुलतानपुर


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image