अबकी बार प्याज 100 के पार, भाव जल्द नहीं गिरने के आसार

अबकी बार प्याज 100 के पार, भाव जल्द नहीं गिरन के आसार
प्याज की कीमतों ने एक बार फिर सभी को रूला दिया है. अभी प्याज की कीमतों में गिरावट के कोई आसार नहीं दिख रहे. कीमत भी अब कई जगहों पर 100 रुपये को पार कर गई है.प्याज की कीमत 100 रुपये के आंकड़े को भी पार कर चुकी है
प्याज की कीमतों ने एक बार फिर सभी को रूला दिया है. लंबा अरसा हो गया लेकिन अभी प्याज की कीमतों में गिरावट के कोई आसार नहीं दिख रहे. प्याज की कीमत अब कई जगहों पर 100 रुपये को पार कर गई है.सुल्तानपुर में रिटेल बाजार में प्याज की कीमत तीन अंकों यानी 100 रुपये के आंकड़े को भी पार कर चुकी है. सुल्तानपुर में प्याज की कमी के अलावा 2.5 फीसदी टैक्स से भी लोगों को परेशानी हो रही है. वो प्याज अब थोक मंडी में ही 80 से 90 रुपये बिक रहा है


रोजाना प्याज का कारोबार करने वाले कारोबारी विजेंदर कहते हैं कि मंडी से माल बेचने वाला किसान खरीदने वाला आढ़ती है और आढ़ती से रिटेल बाजार में बेचने वाला कारोबारी भी इस वक्त घबराया हुआ है. प्याज की जो कीमत 80 से 90 रुपये थोक मंडी में है तो किराया भाड़ा और मेहनताना लगाकर यह प्याज 100 से लेकर 120 रुपये तक रिटेल मार्केट में बिक रहा है, लेकिन थोक मंडी से प्याज ले जाकर बेचना रिटेल बाजार के कारोबारी के लिए भी भारी पड़ता नजर आ रहा है.कारोबारियों का कहना है कि अब लोग रोजाना प्याज खरीदने में कटौती कर रहे हैं, ऐसे में प्याज स्टॉक करना उनके लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है. इसलिए वह प्याज का स्टॉक रखने से कतरा रहे हैं.प्याज की मंडी की बात करें तो वहां भी प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं जिसके चलते थोक पर प्याज बेचने वालों और खरीदने वाला दोनों के आंसू निकल रहे हैं. थोक पर बेचने वालों की माने तो 80 रुपये किलो प्याज पड़ रहा है जिससे खुदरा बाजार में 100 रुपये किलो बिक रहा है.


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image