आज जिलाधिकारी सी इंदुमती द्वारा धान क्रय की समीक्षा की गयी

 


जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में धान क्रय की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें एजेन्सीवार धान क्रय की समीक्षा की गयी। 
      कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा 688.40 मी0 टन, नैकाफ 289.44, पीसीएफ 5606.23, पीसीआई 79.44, मारकेटिंग द्वारा 6659.02 की खरीद की गयी। इस प्रकार कुल क्रय लक्ष्य 50600 के सापेक्ष 13322.53 मी0टन की खरीद की गयी। पीसीआई द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम खरीद किये जाने पर तथा पीसीएफ के जिला प्रबन्धक के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण, कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि धान क्रय लक्ष्य के अनुरूप करना सुनिश्चित करें तथा कृषकों को अनावश्यक परेशान न करें। यदि किसानों का धान गुणवत्ताहीन है अथवा नमी है, तो पूर्ण कारण बताते हुए तथा उसकी फोटोग्राफी कराते हुए ही कोई कार्यवाही अमल में लायें। 
      बैठक अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, सीओ सिटी सतीश, जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा सहित क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक आदि मौजूद रहे। 


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image