सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने दोस्तपुर के कटघरा चिरानी पट्टी पहुंचा कर पीड़ितों से मिले

सांसद मेनका संजय गांधी के निर्देश पर  प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने कटघरा चिरानी पट्टी पहुँच पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर दी सांत्वना और हर संभव मदद का भरोसा दिया 


सुलतानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गांव कटघरा चिरानी पट्टी में एक नवम्बर को हुई ह्रदय विदारक दुर्घटना में मिस्त्री सहित पांच लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई थी।कल शाम सांसद मेनका संजय गांधी के निर्देश पर प्रतिनिधि रणजीत सिंह की अगुवाई में जिला मंत्री राजेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, अमित सिंह, आनन्द जायसवाल, अंशु सिंह, सुरेश उपाध्याय,जे.बी. सिंह, काली प्रसाद, यश कुमार आदि  कटघरा चिरानी पट्टी पहुंच कर चार पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होने परिजनों को बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने मुझे भेजा है।वो भी जल्दी ही आप लोगों से मुलाकात करेंगी। 
आपको बतादे गांव के रामतीर्थ निषाद ने लगभग 18 महीने पहले एक सीवर टैंक बनाया था। जो कतिपय कारणों से शौचालय से कनेक्ट नही हुआ था। सीवर टैंक को शौचालय की पाइप लाइन से जोड़ने की कवायद मे जब अम्बेडकर जिले से आये राज मिस्त्री रामकिसन निषाद 10 फिट गहरे व लंबे चौड़े  सीवर टैंक में सीढ़ी लगाकर उतर रहे थे और अभी तीन स्टेप ही उतरे थे की रहस्यमई जहरीली गैस की चपेट में आकर मूर्छित होकर टैंक में गिर पड़े। 
गांव के चश्मदीदों रामतीर्थ निषाद आदि ने सांसद मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि रणजीत सिंह को बताया कि जब मिस्त्री को बचाने के लिए वहा काम कर रहे लेबर अशोक निषाद सीढ़ी से टैंक में जाने लगे वो भी अभी सीढ़ी का तीन स्टेप ही उतरा था कि वो भी रहस्यई जहरीली गैस के चपेट में आकर मूर्छित होकर टैंक में नीचे गिर पड़ा।
चश्मदीदों ने बताया कि जब दो लोग टैंक में गिर पड़े तो उन दोनों को टैंक से बाहर निकालने के लिए मकान मालिक रामतीर्थ के लड़के राजेश निषाद एवं गांव के रवीन्द्र निषाद और मो० शरीफ ने एक दूसरे को बचाने की कोशिश में सीढ़ी के तीन स्टेप पहुंचते ही रहस्यमई जहरीली गैस की चपेट में आकर काल का शिकार बन गये। गांव का ही विनोद जो लोगों को बचाने के लिए सीढ़ी से नीचे उतर रहा था सौभाग्यशीली निकला जिसे गांव के ही विक्रमाजीत ने उसे सीढ़ियों से बाहर खींच लिया। जहरीली जहर के असर से उसको उल्टी हुई अब स्वस्थ है।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image