रोते हुए बोले दारोगा- ट्रेनी सीओ जातिसूचक शब्द बोलकर करते हैं प्रताड़ित
दारोगा ने CO पर लगाया गंभीर आरोप
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा ने ट्रेनी सीओ पर गम्भीर आरोप लगाया है. दारोगा ने कहा है कि सीओ (CO) देवेन्द्र यादव सार्वजनिक जगहों पर उसके साथ जातिसूचक (Casteism) शब्दों का प्रयोग करते हैं. साथ ही अपमानित करते हुए कई बार वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी है. पीड़ित दारोगा ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की है. साथ ही सिविल लाइन थाने में तहरीर भी दी है.जानकारी के मुताबिक, मामला मुरादाबाद जिले का है. पीड़ित दारोगा का नाम सचिन दयाल है. उसने मुरादाबाद एसएसपी कार्यालय के सामने रोते हुए मीडिया से कहा कि उनकी रिजर्व पुलिस लाइन में तैनाती थी. तब उसकी गाड़ी टकराने पर सीओ देवेन्द्र यादव ने उसे जातिसूचक शब्दों से सार्वजनिक स्थान पर अपमानित किया. साथ ही देख लेने की धमकी भी दी.गाड़ी टकरा गई थी
सचिन दयाल के मुताबिक, वो विभागीय कागजात लेकर पुलिस लाइन गया था. वहां से जाते समय उसकी गाड़ी सीओ की गाड़ी से टकरा गई. इसके बाद सीओ ने जातिसूचक शब्द बोलकर उसे अपमानित किया. ऐसे में वो मानसिक रूप से परेशान है. दरोगा ने आज एसपी देहात के सामने पेश होकर अपनी पीड़ा सुनाई. वह अपने साथ घटित घटना के बारे में बताते एसपी के सामने ही रो पड़ा.