पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद मेनका संजय गांधी का दो दिवसीय दौरा कल से

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद मेनका संजय गांधी का दो दिवसीय दौरा 30 नवम्बर से ,धनपतगंज ब्लाक मुख्यालय पर करेगी मुद्रा बैंक लोन वितरण शिविर 
का शुभारंभ एवं जिला पंचायत परिसर में 121 जोड़ों के शादी समारोह में होगी शामिल 


सुलतानपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद  मेनका संजय गांधी *दो दिवसीय दौरे पर 30 नवम्बर दिन शनिवार  2019  को जिले में पहुँच रही है।* श्रीमती गांधी 30 नवम्बर को प्रातः लखनऊ एअरपोर्ट पहुंचेगी। तत्पश्चात सड़क मार्ग से जगदीशपुर हलियापुर बेलवाई मार्ग होते हुए इसौली विधानसभा के गोविंदपुर गांव पहुँचेगी।यहां  पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेंगा।


तत्पश्चात श्रीमती गांधी धनपतगंज ब्लाक के ग्राम महमूदपुर में उत्तम सिंह के संयोजन में 10:00 बजे प्रातः कम्बल व सिलाई मशीन का वितरण करेगी। तत्पश्चात 10:45 बजे  धनपतगंज ब्लाक मुख्यालय स्थित जू. हाई स्कूल परिसर में मुद्रा बैंक लोन वितरण शिविर का शुभारंभ करेंगी।


भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी 12:00 बजे जिला पंचायत कार्यालय परिसर में 121 जोड़ों के सामूहिक शादी समारोह में शामिल होगी। तत्पश्चात मेनका संजय गांधी अखिलेश मिश्रा, जय प्रकाश उपाध्याय एवं डा. के.सी .त्रिपाठी की लड़की की शादी में शामिल होगी। इसी क्रम में 1 दिसम्बर 2019 को पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी।तत्पश्चात 1 बजे सड़क मार्ग से लखनऊ और वहा से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगी।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image