सुल्तानपुर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाजार चौराहे पर जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी कार्यक्रम का आयोजन,यहाँ पर विभिन्न गांवों से जुलूस निकालकर पारा बाजार चौराहे पर पहुँच कर नातिया कलाम पढ़ते हैं,क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के लिए बल्दीराय क्षेत्राधिकारी लाल चंद्र चौधरी ,थानाध्यक्ष आकाश सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक राधेश्याम मौर्य,पारा चौकी इंचार्ज नूतन स्वरूप नागर व दारोगा विकास गौतम सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद।
<no title>