कोर्ट के आदेश चलते रिवर्ट हुए इंस्पेक्टर फिर से डिप्टी एसपी के पद पर तैनाती मिल गई है. बीते महीने तैनाती के बाद उन्हें रिवर्ट करके पुनः अपने पूर्व पद पर भेज दिया गया था. अब आज फिर से इन इंस्पेक्टरो को डिप्टी एसपी के पद पर तैनाती दे दी गई है.
रिवर्ट होकर उन्नाव में इंस्पेक्टर रहे डीके शाही प्रतापगढ़ में सीओ, जबकि नोएडा में इंस्पेक्टर गिरजा शंकर त्रिपाठी को सीओ मुजफ्फरनगर तैनात किया गया है. एसटीएफ ने इंस्पेक्टर विनय गौतम सीओ गाजीपुर में बनाये गये है.