मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही

अयोध्या पर फैसले से ठीक पहले योगी आदित्यनाथ ने कहाकि
अयोध्या में राम मंदिर को लेकर शनिवार को बड़ा फैसला आने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने लगातार सुनवाई के बाद फैसला रिजर्व रख लिया था। अब शनिवार को कोर्ट दशकों से चल रहे इस विवाद का अंत करने जा रहा है। इसी वजह से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं फैसले से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने दमदार बयान दे दिया है।योगी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक


अयोध्या पर फैसले से ठीक पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने सभी बड़े अफसरों की बैठक बुला ली है। इस बैठक में मुख्य सचिव से लेकर डीजीपी तक शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था के इंतजाम परखे हैं। इस बैठक में मौजूद डीजीपी ने भी बाद में कहा कि पुलिस ने कानून को बनाए रखने के लिए कमर कस ली है।                      अयोध्या में फैसला आने से ठीक पहले योगी आदित्यनाथ ने भी चुप्पी तोड़ दी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कह दिया कि अगर किसी ने कानून को हाथ में लिया तो उसको छोड़ा नहीं जाएगा। इसके साथ ही योगी ने यूपी वालों से अपील भी की है कि फैसले को किसी की हार और जीत से जोड़कर न देखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image