*103 जोड़ों को स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आशीर्वाद*
जनपद सुल्तानपुर के जिला पंचायत प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य *अतिथि प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह रहे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 103 जोड़ों को विधिवत रीत रिवाज से वैवाहिक बंधन मे बँधे 103 जोड़ों में से दो जोड़े मुस्लिम के रहे जिनको निकाह पढ़ाया गया। प्रभारी मंत्री ने मुस्लिम जोड़ों को वृक्ष देकर अपना आशीर्वाद दिया। वहीं 101 जोड़ों को पुष्पों के श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आशीर्वाद दिया। *मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, जिलाधिकारी सी इंदुमती ,ए. डी. एम. प्रशासन हर्ष देव पांडेय, उपजिलाधिकारी सदर रामजी लाल, समाजकल्याण अधिकारी आर बी सिंह सीओ सिटी सतीश शुक्ला, पी. डी.शिवाकांत द्विवेदी वं जिला पंचायत अधिकारी उदय शंकर सिंह* एवं जिला पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिलापंचायत अधिकारी उदय शंकर सिंह की देखरेख में शुभारंभ हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम की देखभाल एवं सुचारू रूप से होने के लिए सारी जिम्मेदारी मुख्य रूप से उदय शंकर सिंह ने निभाया जनपद के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। *मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियां बताते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को आमजन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कदम बताया*और वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए एक साथ सुखी खुशहाल जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया।