जिला मैजिस्ट्रेट सी इंदुमती ने माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण के संबंध में दिए जाने वाले संभावित फैसले के दृष्टिगत जनपद वासियों से अपील की है कि आने वाले फैसले को जीत हार के साथ जोड़कर न देखा जाए यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि जनपद में शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण वातावरण को हर हाल में बनाए रखें अफवाहों पर कतई ध्यान ना दें l
जिला अधिकारी ने कहा कि प्रशासन सभी की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है कोई भी व्यक्ति यदि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी
किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं जिला मजिस्ट्रेट सी इंदुमती