एसपीजी सुरक्षा हटाने पर राहुल गांधी का भावुक संदेश, लिखा- मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा के लिये S P G के जवानो को शुक्रिया जिहोंने पूरी निष्ठा से मेरी सुरक्षा की
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें और उनके परिवार को वर्षों तक सुरक्षा देने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दल (एसपीजी) के कर्मियों का शुक्रिया अदा किया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें और उनके परिवार को वर्षों तक सुरक्षा देने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दल (एसपीजी) के कर्मियों का शुक्रिया अदा किया है।
श्री गांधी ने ट्वीट किया ,“मेरी और मेरे परिवार की वर्षों तक सुरक्षा में लगे रहे एसपीजी के मेरे भाई और बहिनों का बहुत -बहुत शुक्रिया।
आपके समर्पण, आपके सहयोग तथा आप लोगों से मिले प्यार और सौहार्द के लिए धन्यवाद। आप लोगों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।”
एसपीजी सुरक्षा हटाना गांधी परिवार के जीवन के साथ खिलवाड़, बदले की भावना से लिया गया निर्णंय: कांग्रेस
गौरतलब है कि सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की एसपीजी सुरक्षा हटा दी