आज जिलाधिकारी सी इंदुमती और पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने अधिकारी/क्रमचारियों के साथ जनपदीय जेल का औचक निरीक्षण किया गया । जनपदीय जेल मे बंदियो की गणना की गई व स्थापित कार्यालयों /आवास/बैरकों का निरीक्षण कर स्वच्छता के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अमीता दुबे उपस्थित रही
जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने किया जेल का निरीक्षण