उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
सुलतानपुर 08 नवम्बर/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें जनपद के उद्यमियों/व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निराकरण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में गत बैठक की समीक्षा करते हुए उद्योग आधार मेमोरैण्डम, एक जनपद एक उत्पाद मूंज क्राफ्ट के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वारोजगार कार्यक्रम, पूंजी निवेश, निवेशकों को भूखण्ड की आवश्यकता, उत्कृष्ट हैण्डीक्राफ्ट आदि बिन्दुओं की विस्तार से समीक्षा की गयी।
बैठक में उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर सहित उद्यमी एवं व्यापार बन्धु के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------------------------------
पाॅलिथिन का विकल्प मूंज क्राफ्ट बैग
सुलतानपुर 08 नवम्बर/ शासन द्वारा पर्यावरण को बनाये रखने हेतु प्रतिबन्धित किये गये प्लास्टिक उत्पाद के विकल्प के तौर पर मूंज क्राफ्ट से तैयार सामान को जन सामान्य हेतु बाजार में उपलब्ध कराने की पहल जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा की जा रही है।
इस सम्बन्ध में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें विभागीय अधिकारियों के अलावा मूंज क्राफ्ट से जुड़े उद्यमियों ने भाग लिया। उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी की पहल पर मूंज क्राफ्ट से तैयार बैग का प्रदर्शन किया, जो पाॅलिथिन के विकल्प के तौर पर प्रयुक्त किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से मूंज क्राफ्ट के बैग का प्रयोग करने के साथ ही आस-पास के लोगों को भी मूंज क्राफ्ट बैग प्रयोग के लिये प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 को निर्देशित किया कि महिला समूहों को मूंज क्राफ्ट बैग बनाये जाने का प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करें, ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। साथ ही पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सके। उन्होंने जन सामान्य से भी प्लास्टिक/पाॅलिथिन का प्रयोग न कर मूंज क्राफ्ट अथवा कपड़े से तैयार थैले का प्रयोग करने की अपील की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित आदि उपस्थित रहे।