जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न
जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में फसल ऋण मोचन योजना, प्रधानमंत्री फलस बीमा योजना, ऋण जमानुपात, जनपद के कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इण्डिया योजना, बैकों में आधार केन्द्र का संचालन अन्तर्गत सीसीएल सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला विकास अधिकारी ने सभी बैंक जिला समन्वयक को निर्देशित किया कि शीघ्र ही आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर करें एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के योजनान्तर्गत 94 पत्रावलियों के लंबन स्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रगति लाने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक, कार्पोरेशन बैंक, सिंडिकेट बैक एवं आन्ध्रा बैंक से किसी का प्रतिनिधित्व नहीं होने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही, जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार, अग्रणी जिला अधिकारी मीतेश शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक आर0पी0 अरोड़ा, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक नितिन चतुर्वेदी, इलाहाबाद बैंक के मुख्य प्रबंधक एम0के0 वर्मा सहित अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे।
----------------------------------------------