जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिले में 453 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह


        मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देशन में जनपद में कुल 453 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें जिला पंचायत द्वारा 58 तथा विकास खण्ड दूबेपुर 38, कुड़वार 30, भदैयाॅ 26 जोड़ों का सामूहिक विवाह जिला पंचायत कैम्पस में सम्पन्न कराया गया। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड धनपतगंज 55, बल्दीराय 46, जयसिंहपुर 41, कूरेभार 27, पी0पी0 कमैचा 35, लम्भुआ 37, दोस्तपुर 30 तथा  विकास खण्ड अखण्डनगर 30 जोड़ो का विवाह जनप्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती ऊषा सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह सहित जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी डाॅ0 राकेश कुमार यादव, समाज सेवी/जनप्रतिनिधि शिव कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, जिला पंचायत सदस्य बबिता तिवारी, चन्दर सिंह, राजीव पाण्डेय, राजेश शुक्ल, वृन्दा निषाद, विकास कोरी आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर वर-वधू को आर्शीवाद दिया। आयोजन में कर अधिकारी जिला पंचायत नेहा यादव, अवर अभियन्ता सुनील कुमार वर्मा, कृष्ण मोहन गुप्ता, प्रियंका, प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार सिंह,  कर्मचारीगण में राजेश कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार श्रीवास्तव, बृजेन्द्र कुमार, जावेद आलम खाँ, संजय पटेल, राकेश कुमार, संजय प्रताप सिंह, विजय प्रकाश आदि कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह व जिलाधिकारी सी इंदुमती द्वारा 06 मुस्लिम जोड़ों को आम के पौधे प्रदान किये गये।
----------------------------------------------------------------------


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image