गोरखपुर एसडीएम की सुरक्षा में लगा फर्जी सिपाही गिरफ्तार

गोरखपुर में एसडीएम की सुरक्षा में लगा फर्जी सिपाही गिरफ्तार, अब तक चार जिलों में कर चुका है


गोरखपुर, एसटीएफ टीम ने वर्दी पहनकर एसडीएम के साथ सुरक्षा में फर्जी सिपाही अजय कुमार चतुर्वेदी को खजनी तहसील परिसर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित अजय संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली अंतर्गत ग्राम लहुरा देवा का निवासी है और वर्तमान समय में शहर के कोतवाली क्षेत्र के घोस कंपनी मोहल्ले में अनूप के मकान में रहता है।
एसटीएफ के महानिरीक्षक ने सौंपी थी जांच
एक सप्ताह पहले पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ अमिताभ यश व राजीव नरायन मिश्रा को पता चला कि फर्जी सिपाही बनकर एक जालसाज एसडीएम खजनी के साथ काम कर रहा है तो अमिताभ यश ने एसटीएफ इकाई गोरखपुर को जांच सौंपी । इस निर्देश के अनुपालन में सीओ विनोद कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में हुई जांच में पता चला कि एसडीएम खजनी, गोरखपुर के यहॉ फर्जी सिपाही काम कर रहा है। आरोपों की पुष्टि के बाद  एसटीएफ टीम दोपहर में खजनी तहसील पहुंची और वर्दी पहने फर्जी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से तीन वर्दी, दो एटीएम कार्ड (मास्टर कार्ड एवं ग्रीन कार्ड), डीएल, दो मोबाइल, 59500 रुपये, आधार कार्ड, एसबीआइ का पासबुक बरामद हुआ है।
पांच साल से कर रहा काम
पूछताछ में पता चला कि अजय कुमार चतुर्वेदी वर्ष 2014 में धनघटा के एसडीएम से मिला और खुद को आरक्षी बताया। कहा कि पुलिस लाइन से हमारी तैनाती हुई है। तत्कालीन एसडीएम ने अजय से काम लेना शुरू कर दिया। वर्ष-2015 में उपजिलाधिकारी घनघटा का तबादला सिद्धार्थनगर हो गया तो उनके साथ फर्जी सिपाही सिद्धार्थनगर में काम किया। वर्ष 2017 में फैजाबाद में रुदौली के उपजिलाधिकारी के साथ ड्यूटी की और भेद खुलते ही भाग निकला। वर्ष 2019 के मार्च में गोरखपुर जिले के खजनी तहसील में तत्कालीन उपजिलाधिकारी के साथ खुद को सिपाही बताकर काम में जुट गया। एसडीएम बदलते गए पर फर्जी आरक्षी बना अजय नहीं बदला और आज उपजिलाधिकारी खजनी के साथ घूमते पकड़ा गया। निरीक्षक ने गिरफ्तार फर्जी सिपाही के खिलाफ खजनी थाने में धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कराया और विवेचना इंस्पेक्टर खजनी को सौंप दी। 


 


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image