पुलिस अधीक्षक के सख्त होने से शराबी हुए पस्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार शराबियों और अराजकतत्वों पर सख्त नजर है इसको देखते हुए सुबह और शाम एक अभियान चलता है इस अभियान के तहत संदिग्ध लोगों से सघन तलाशी और पूछताछ की जाती है इस अभियान के चलने से बस अड्डे,गोलाघाट, शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाके में शांति बनी हुई है जो लोग अनावश्यक रूप से खड़े होते हैं उनकी नजर पुलिस की गाड़ी पर रहती है और कहते हैं ज्यादा देर मत रुकना नहीं कप्तान साहब आ जाएंगे पुलिस अधीक्षक की इस शक्ति से जहां नगर वासी चैन की सांस ले रहे हैं वहीं शराबियों और अराजक तत्वों की शामत आई हुई है
भागो नहीं तो कप्तान आ जाएंगे शराबियों और अराजकतत्वों की आई शामत