बच्चे मिट्टी के घड़े जैसे हम चाहेंगे वैसे ही ढल जाएंगे जिलाधिकारी सी इंदुमती बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन बच्चों को फल वितरित किये।
सुलतानपुर मे आज बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने डायट के पास स्थित एक्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प में पहुंचकर श्रवण एवं दृष्टिबाधित बच्चों को फलों का वितरण किया । वहीं पर एक दृष्टिबाधित बच्ची के गायन पर प्रसन्न होकर उसे पुरस्कृत भी किया । इसके बाद जिलाधिकारी दूबेपुर ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चुनहा में पहुंचकर छात्र एवं छात्राओं को फल वितरित किये।