जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल का मेंटीनेंस कार्य अधूरा पड़ा है। मरम्मत कार्य पूरा नहीं होने से 15 नवंबर तक गन्ने की पेराई शुरू होने में विलंब के आसार बढ़ गए हैं। पेराई शुरू होने में देरी होने पर किसान गन्ने की कटाई कराकर पिछेती गेहूं की बुआई नहीं कर पाएंगे।
किसान सहकारी चीनी मिल में पिछले जून माह से मेंटेनेंस का कार्य शुरू हुआ था। मरम्मत कार्य में चीनी मिल के 151 कर्मचारी लगे हुए हैं। चीनी मिल प्रबंधन 15 नवंबर तक गन्ने की पेराई शुरू कराने का लक्ष्य निर्धारित किया था।
अभी तक मरम्मत कार्य अधूरा पड़ा होने से निर्धारित तिथि तक पेराई नहीं शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं। विलंब से गन्ने की पेराई शुरू होने पर किसान गेहूं की बुआई कराने के लिए खेत खाली नहीं कर पाएंगे। ऐसी स्थिति में पिछेती गेहूं की बुआई कराने में किसानों की परेशानी आएगी।
किसान सहकारी चीनी मिल के जीएम रामजी सिंह ने बताया कि मिल का मरम्मत कार्य चल रहा है। इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि निर्धारित 15 नवंबर तक गन्ने की पेराई शुरू करा दी जाए।