अब पराली जलाने पर होगी कार्यवाही प्रधान की भी अहम जिम्मेदारी जिलाधिकारी सी इंदुमती

*सभी प्रधान गण आम जन से अपील


*1. आप किसी भी स्थिति में अपने ग्राम पंचायत में पराली न जलाने दे।*
*2. यदि कोई व्यक्ति पराली जलाया पाया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाने को दें।*
*3. पराली जलाने पर रुपये 2500 से लेकर रुपये 15000 प्रति घटना दंड है और आई पी सी की धारा 278,285, तथा NGT एक्ट की धारा 24 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज होगी एवं गिरफ्तारी भी की जाएगी।*
*4. इसमे 2 एकड़ तक के किसानों पर रुपये 2000 ,2 एकड़ से 5 एकड़ तक के किसानों पर रुपये 5000, एवं 5 एकड़ से ऊपर पर रुपये15000 जुर्माना लगेगा।*
*5. आप आज ही पराली न जलाने एवं जागरुकता हेतु  डुग्गी मुनादी कराकर पूरे गांव के किसानों को जागरूक करें 


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image