अब जनपद में चलेगा चकरोड सुधार अभियान हाकिम ने जारी किया फरमान

चकरोड सुधार अभियान खेतों का रास्ता करेगा आसान


सुल्तानपुर मे अब किसान अपने खेतों तक आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए अभियान चलाकर संपर्क मार्गो की पटाई कराई जाएगी। धान कटाई के बाद खाली हो रहे खेतों के बीच गुम होते चकरोड को चिन्हित करने की जिम्मेदारी तहसीलदार /खंड विकास अधिकारी को सौंपी गई है। जिला प्रशासन ने जिले की ग्राम पंचायतों में एक साथ चकरोड सुधार अभियान चलाने का फैसला किया है।
मनरेगा के जरिये चिन्हित चकरोड की पटाई के साथ ही आने वाले समय में पौधारोपण भी कराया जाएगा, जिससे चकरोड की सुरक्षा के साथ ही किसानों को पेड़-पौधे अतिरिक्त आय दे सकें। किसान पौधारोपण के लिए मनपसंद पौधे ले सकेंगे। इन परियोजनाओं पर सबसे ज्यादा महिलाओं को रोजगार देने का फैसला किया गया है। इससे  परिवारों को रोजगार मिल सकेगा। जनपद के
तहसील-5
ब्लॉक-14 
मनरेगा के तहत गांव में रहने वाले प्रत्येक परिवार को सौ दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है। प्रत्येक परिवार को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने एक साथ ही सभी गांवों में काम शुरू करने का निर्णय लिया है। 
अभियान से जुड़ी हर गतिविधि की रिपोर्टिंग प्रतिदिन 
गांव में आवागमन की सुविधा के लिए चकरोड सुधार अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 10 चकरोड पर कार्य कराया जाना है।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image