तिकोनिया पार्क सुल्तानपुर में भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध आशा कर्मचारी महासंघ से जुड़ी जिलेभर की आशाओ ने एक दिवसीय धरना दिया और अपनी बात रखी ,कार्यकम की अध्यछ किरण शुक्ला ने कहा कि आज आशाओ को उनकी मेहनत की मंजूरी भी नही दी जा रही है ,आज आशाओ को न बीमा ,न सामाजिक सुरछा नही दी जा रही, पूरे देश मे बेतन वेज लागू है ,सुप्रीम कोर्ट ने भी 10 हजार से कम मेहनताना नही देने का आदेश दिया है मगर सरकार देना नही दे रही ये अन्याय है ।चुनाव पूर्ब 750 रु देने की घोषणा कर के आजतक नही दिया ,।जिला अध्यछ राकेश शर्मा ने कहा नारी सशक्तिकरण की बात करने वाली सरकार महिलाव को उनकी मेहनत को भी दरकिनार कर उनका शोषण कर रही है , भारतीय मजदूर संघ इन मात्रशक्तियो की लड़ाई भारत सरकार तक लड़ेगा और न्यूनतम बेतन आशाओ को 15000 व संगिनी को 30000 रु दिला कर रहेगा ,संचालन सुषमा ने किया ततपश्चात जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया ,कार्यकम में राजेश्वरी मिश्रा अर्चना , उमा सिंह लता सिंह ,संगीता पांडेय , शांति गुप्ता ,नीलम लम्भुआ कुसुम यादव आदि मौजूद रही
आशा बहू का सुल्तानपुर तिकोनिया पार्क मे धरना