आशा बहू का सुल्तानपुर तिकोनिया पार्क मे धरना

तिकोनिया पार्क सुल्तानपुर में भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध आशा कर्मचारी महासंघ से जुड़ी जिलेभर की आशाओ ने एक दिवसीय धरना दिया और अपनी बात रखी ,कार्यकम की अध्यछ किरण शुक्ला ने कहा कि आज आशाओ को उनकी मेहनत की मंजूरी भी नही दी जा रही है ,आज आशाओ को न बीमा ,न सामाजिक सुरछा नही दी जा रही, पूरे देश मे बेतन वेज लागू है ,सुप्रीम कोर्ट ने भी 10 हजार से कम मेहनताना नही देने का आदेश दिया है मगर सरकार देना नही दे रही ये अन्याय है  ।चुनाव पूर्ब 750 रु देने की घोषणा कर के आजतक नही दिया ,।जिला अध्यछ राकेश शर्मा ने कहा नारी सशक्तिकरण की बात करने वाली सरकार महिलाव को उनकी मेहनत को भी दरकिनार कर उनका शोषण कर रही है , भारतीय मजदूर संघ इन मात्रशक्तियो की लड़ाई भारत सरकार तक लड़ेगा और  न्यूनतम बेतन आशाओ को 15000 व संगिनी को 30000 रु दिला कर रहेगा ,संचालन सुषमा ने किया ततपश्चात जिला प्रशासन को ज्ञापन  सौंपा गया ,कार्यकम में राजेश्वरी मिश्रा अर्चना , उमा सिंह लता सिंह ,संगीता पांडेय , शांति गुप्ता ,नीलम लम्भुआ  कुसुम यादव आदि मौजूद रही


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image